Isha Ambani: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने लांच किया नया स्टोर जानिए क्या है खासियत और कहां पर है स्थित
Isha Ambani Tira beauti Store.
ईशा अंबानी मुकेश अंबानी की बेटी हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी वर्तमान समय में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक है। ईशा अंबानी ने हाल ही में मुंबई की जिओ वर्ल्ड प्लाजा में रिलायंस की नई लग्जरी ब्यूटी रिटेल चेन Tira ब्यूटी स्टोर लॉन्च किया है।
यह स्टोर उन लोगों के लिए बहुत ही आकर्षक बन गया है जो लोग ब्यूटी और स्किन केयर के लिए शौकीन है। इस स्टोर में ग्राहकों को वैश्विक ब्रांड के उन्नत तथा व्यक्तिगत अनुभव मिलता है।
इस स्टोर में उपलब्ध है अंतरराष्ट्रीय वैश्विक ब्रांड
इस स्टोर में बहुत से अंतराष्ट्रीय वैश्विक ब्रांड उपलब्ध हैं इस स्टोर में जो सबसे प्रमुख ब्रांड है वह निम्न प्रकार है-
डायर: : इसी स्टोर में डायल का “एडिक्ट ब्यूटी रिचुअल” नमक एक पांच चरणीय स्किन केयर और मेकअप का बहुत ही अनोखा अनुभव मिलता है।
एस्टे लॉडर
यवेस सेंट लॉरेंट (वाईएसएल): यह प्रोडक्टविशेष रूप से चेहरे, आंख और होंठ मेकअप सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करता है।
प्रादा और वैलेंटिनो
अरमानी: एक और खास बात है की आप यहां पर मुफ्त सिग्नेचर मेकअप एप्लीकेशन की सेवा उपलब्ध है।
इसके अलावा, एक और खास बात है कि आप हाई क्वालिटी वाले स्किन केयर ब्रांड हाई ऑगस्टिनस बेडर को विशेष रूप से भारत में केवल टीरा में ही खरीद सकते हैं।
Tira Beauty Store : Tira beauti Store में आपको तकनीकी और व्यक्तिगत सेवाओं का उन्नत अनुभव और ग्राहकों को वर्चुअल ट्राई और पर्सनल प्रोडक्ट सुझाव देने की भी सुविधा दी जाती है। इसके अलावा Tira ब्यूटी स्टोर के माध्यम से ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से भी सलाह प्रदान की जाती है जिससे आपको जिस चीज की नीड है उसे प्रोडक्ट को चुनने में सहूलियत होती है। है।
टीरा कैफे और सुगंध कक्ष
इस स्टोर में एक और खास बात है कि इस स्टोर में एक Tira कसीनो भी मौजूद है जो शैंपियन बार में बदलकर लोगों के लिए विशेष प्रोग्राम के लिए वातावरण प्रदान करता है। साथ ही एक सुगंध कच्छ भी उपलब्ध है। जहां अंतरराष्ट्रीय सुगंधों का स्टोर है इस कच्छ में ग्राहकों को अपनी पसंद के अनुसार सुगंध को चुनने में मदद मिलती है।
भारत में यह ब्यूटी रिटेल स्टोर साबित हो सकता है मील का पत्थर
इसमें कोई दो राय नहीं है कि ईशा अंबानी का ये प्रयास भारत में ब्यूटी और स्किल केयर रिटेल के स्तर को एक नई ऊंचाई पर ले जा रहा है। ईशा अंबानी द्वारा लांच किया गया यह स्टोर न केवल ब्यूटी प्रोडक्ट का स्टोर है बल्कि एक अद्भुत शॉपिंग अनुभव प्रदान करने की दिशा मैं एक नई पहल है
ईशा अंबानी ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि “TIRA BEUTY RETAIL” में हमारा प्रयास किया है कि भारत में ब्यूटी विलासिता को फिर से परिभाषित कर रहे हैं। हमारा पूरा प्रयास है कि ग्राहकों को विश्व स्तर के ब्रांड और सेवाओं का अनुभव मिल सके जिससे उनका शॉपिंग अनुभव ज्यादा विशेष बन सके।
ईशा अंबानी ने यह स्टोर मुंबई शहर में लांच किया है।ईशा अंबानी द्वारा मुंबई में लॉन्च किया गया यह स्टोर वास्तव में एक आधुनिक और अद्वितीय ब्यूटी शॉपिंग के रूप में उभर रहा है यह स्टोर हमारे ग्राहकों को न केवल उन्नत सेवाएं ब्रांडेड प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है बल्कि ब्यूटी रिटेल के लेवल को भी ऊंचा कर रहा है। इस स्टोर के माध्यम से ईशा अंबानी का या कम भारत में ड्यूटी रिटेल इंडस्ट्री मे एक नया अध्याय जोड़ रहा है जो हमारे ग्राहकों के लिए एक शानदार और विश्वसनीय अनुभव प्रदान करता है।
Discover more from trendingfact24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.